HNN/ऊना
नंगल-ऊना मुख्य मार्ग पर पड़ते नंगल के गांव कलसेहड़ा के निकट एक कार डिवाइडर से टकराकर कई पलटियां खाते हुए सडक़ के बीचोंबीच पलट गई। इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए एनएफएल अस्पताल ले जाया गया। यहां ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के उपरांत पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया।
यह घटना तड़के लगभग चार बजे के करीब बताई जा रही है। कार सड़क के बीचोंबीचे बने डिवाइडर पर चढ़ी और डिवाइडरों में लगे लोहे के ऐंगल तोड़ते हुए गलत साइड काफी दूरी पर जा कर गिरी। गांव के सरपंच गुलशन कुमार ने कहा कि उसे सवा चार बजे फोन आया तो मौके पर पहुंच कर देखा कि दो व्यक्ति कार से बाहर गंभीर हालात में पड़े हुए थे।
सरपंच गुलशन कुमार ने कहा कि हो सकता है कि कार चालक को नींद आ गई हो, जो हादसे का कारण बना। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।