HNN / पांवटा-साहिब
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने बाइक मालिक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। बाइक के मालिक हिमांशु गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बाइक को कार्यालय के बाहर पार्क करके अपने काम पर चला गया।
जब वह काम से वापस आया तो उसने देखा कि उसकी बाइक वहां नहीं थी। उसने आसपास सभी लोगों से पूछताछ की लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने थक हार कर इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई।
उधर पांवटा साहिब थाना प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि उन्हें बाइक चोरी होने की शिकायत मिली है। पुलिस बाइक की तलाश कर रही है।