लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांग्रेस सरकार ने नाहन को विकास से किया वंचित, जनता में भारी रोष: डॉ. बिंदल

Shailesh Saini | 6 जनवरी 2026 at 4:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा है कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार बनने के बाद विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन योजनाओं और परियोजनाओं से दूरदराज पंचायतों में उम्मीद जगी थी, उन्हें कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया।

डॉ. बिंदल ने कहा कि मात्तर पंचायत सहित नालका-समालका, अगड़ीवाला और भगतावाला क्षेत्रों में सड़कों, पुलों, जल आपूर्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जनता लंबे समय से परेशान है, लेकिन सरकार ने उनकी सुध लेना जरूरी नहीं समझा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि 2025 की आपदा के दौरान प्रभावित हुए परिवार आज भी राहत और पुनर्वास का इंतजार कर रहे हैं। कई परिवार असुरक्षित मकानों में रहने को मजबूर हैं, लेकिन न तो उन्हें वैकल्पिक भूमि दी गई और न ही स्थायी राहत पैकेज उपलब्ध करवाया गया।

डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार गरीब, अनुसूचित जाति और ओबीसी वर्ग के आपदा प्रभावित परिवारों के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील रवैया अपना रही है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद प्रभावितों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में जिन सड़कों, पुलों और संस्थानों की आधारशिला रखी गई थी, उन्हें आगे बढ़ाने की बजाय कांग्रेस सरकार ने उन्हें अधर में लटका दिया। पशुपालकों के लिए खोला गया पशु औषधालय बंद कर देना ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर सीधा हमला है।

आंदोलन की चेतावनी

डॉ. बिंदल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र ही आपदा प्रभावित परिवारों को राहत, पुनर्वास और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाईं तो भाजपा नाहन विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी।

उन्होंने कहा कि यह आंदोलन पंचायत स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक चलाया जाएगा और जनता की आवाज को सड़कों पर मजबूती से उठाया जाएगा।

डॉ. बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता कांग्रेस सरकार की नाकामियों को समझ चुकी है और आने वाले समय में इसका जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा फिर से सत्ता में आकर रुके हुए विकास कार्यों को गति देगी और दूरदराज क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]