लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

काँगड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, युवक से 6.37 ग्राम चिट्टा बरामद

PARUL | Oct 30, 2024 at 10:38 am

HNN/काँगड़ा

गगल के मंदल-कोहाला लिंक रोड पर पुलिस ने एक युवक को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अभिनय भट्टी निवासी गांव टीका बणी योल कैंट से 6.37 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस थाना प्रभारी उधम सिंह राजपूत ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी युवक को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। यह कार्रवाई पुलिस की नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

पुलिस थाना गगल की टीम ने गश्त के दौरान यह कार्रवाई की है, जिससे इलाके में नशा तस्करी के खिलाफ सख्ती से निपटा जा सके। पुलिस आगे भी ऐसी कार्रवाइयां करती रहेगी ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841