लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कल से शुरू होगी किन्नर कैलाश यात्रा, 34 पुलिस जवानों को किया तैनात

Published ByAnkita Date Jul 31, 2024

यात्रा के दौरान गंदगी फैलाने पर श्रद्धालु को लगेगा इतने हज़ार का जुर्माना….

HNN/ किन्नौर 

किन्नर कैलाश यात्रा कल वीरवार यानि 1 अगस्त से शुरू होकर 26 अगस्त तक चलेगी। इस बार श्रद्धालु 2 रास्तों से जाकर भोलेनाथ के दर्शन कर सकेंगे। बीते वर्ष 16 से 31 अगस्त तक किन्नौर कैलाश यात्रा हुई थी, जिसमें करीब 3,072 श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन किए थे। 19,850 फुट की ऊंचाई पर स्थित कैलाश की यात्रा तांगलिंग मार्ग के अलावा पूर्वणी मार्ग से भी शुरू की जाएगी, ताकि शिव भक्तों को कैलाश दर्शन के लिए आने-जाने में सुगमता रहे।

यात्रा पर जाने के लिए एक से दस अगस्त तक का ऑनलाइन स्लॉट बुक हो चुका है। हर दिन यात्रा पर 350 श्रद्धालुओं को भेजा जाएगा। इसमें ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले 200, ऑफलाइन पंजीकरण वाले 100 और किन्नौर पर्यटन एसोसिएशन में पंजीकृत 50 यात्री शामिल होंगे। यात्रा के दौरान गंदगी फैलाए जाने पर श्रद्धालु को 3,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।

यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 34 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। बिना स्वास्थ्य जांच दस्तावेज के कोई भी यात्री यात्रा में शामिल नहीं हो पाएगा। इसके अलावा गणेश पार्क में करीब 300 टेेंट स्थापित किए गए हैं। इनमें ठहरने वाले यात्रियों को भोजन समेत ठहरने के 1,300 रुपये, जबकि बिना भोजन ठहरने के सात सौ रुपये देने होंगे।

Join Whatsapp Group +91 6230473841