Ski-Mountaineering-Champion.jpg

कल से यहां शुरू होगी स्की माउंटेनियरिंग चैंपियनशिप…..

HNN/कुल्लू

जिला कुल्लू में बंजार के जिभी में पर्यटन विभाग और जिभी वैली पर्यटन विकास एसोसिएशन के सहयोग से 29 और 30 मार्च को शोभला सराज पर्यटन उत्सव मनाया जाएगा। उत्सव के माध्यम से पर्यटकों का ध्यान बंजार घाटी की ओर आकर्षित किया जाएगा।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 मार्च को देशभर से आए प्रतिभागियों का स्वागत किया जाएगा और उनके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 30 मार्च को जलोड़ी पास में स्की-माउंटेनियरिंग ओपन चैंपियनशिप और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

इसके अतिरिक्त उत्सव के दौरान जिभी में भी विभिन्न महिला मंडलों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्थानीय पारंपरिक व्यंजनों और अन्य उत्पादों से संबंधित स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि उत्सव में फोटोग्राफी प्रतियोगिता और जिभी घाटी में पर्यटन को विकसित करने के संबंध में घाटी के पर्यटन से संबंधित हितधारकों व अधिकारियों के बीच वार्तालाप भी होगा। उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पर्यटन को लेकर जागरूक किया जाएगा।


Posted

in

,

by

Tags: