करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता जोश और उत्साह के साथ सम्पन्न हुई। कबड्डी, बैडमिंटन और एथलेटिक्स मुकाबलों में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।
नाहन
ओवरऑल ट्रॉफी विजेता बना आर्कटिक हाउस
Annual Sports Meet 2025 में सबसे अधिक अंक अर्जित कर आर्कटिक हाउस ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी श्रीमती रमा रहीं। उन्होंने छात्रों को खेलों से अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास सीखने का संदेश दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुख्य अतिथि ASP योगेश रोल्टा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री योगेश रोल्टा (ASP) ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि नशा युवाओं के लिए विनाशकारी है और हर विद्यार्थी का दायित्व है कि स्वयं भी इससे दूर रहे तथा दूसरों को भी जागरूक करे। उन्होंने साइबर सुरक्षा पर सतर्क रहने, निजी डाटा साझा न करने तथा सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करने की सलाह दी।
कबड्डी मुकाबलों में रोमांच — विजेताओं की सूची
कक्षा 6–8 कबड्डी
विजेता – आर्कटिक हाउस
रनर-अप – इंडियन हाउस
कक्षा 9–10 कबड्डी
विजेता – पैसिफिक हाउस
रनर-अप – अटलांटिक हाउस
बैडमिंटन चैंपियंस
BOYS (6-8) – चिन्मय (आर्कटिक)
GIRLS – जिया (अटलांटिक), इमान (पैसिफिक)
BOYS (9-12) – अंशुमान की टीम (अटलांटिक)
GIRLS (9-12) – रिश्ता की टीम (अटलांटिक)
एथलेटिक्स में गति और कौशल का प्रदर्शन
100m, 200m, 400m, 50m, लॉन्ग जम्प और शॉट पुट में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
Best Athlete
6–8 Boys – अक्षित | Girls – काशवी
9–10 Boys – दक्ष | Girls – जारा
11–12 Boys – अनिकेश | Girls – अपूर्वा
प्रतियोगिता में रेस, लॉन्ग जम्प, सैक रेस, थ्री-लेग, स्पून और मटका रेस भी आयोजित
छात्रों में खेल भावना और उत्साह देखने योग्य रहा। मैदान तालियों, जयकारों और प्रतिस्पर्धा के शानदार माहौल से लगातार गूंजता रहा।
कार्यक्रम में अतिथि और आयोजन टीम की सक्रिय भूमिका
चेयरमैन एस.एस. राठी, गेस्ट ऑफ ऑनर सुशील अत्री सहित विद्यालय प्रबंधन मौजूद रहा। प्राचार्या ने सभी टीमों, शिक्षकों, हाउस मास्टर्स और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया और कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाते हैं बल्कि चरित्र, धैर्य और अनुशासन भी मजबूत करते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






