HNN/शिलाई
जिला सिरमौर के कफोटा क्षेत्र की तहसील कमरऊ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में 29 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में लगभग 40 नियोक्ता 1800 रिक्तियों को भरने के लिए शामिल होंगे।
उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों व दस्तावेजों सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में 29 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे पहुंचकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लॉगइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 99888-88261, 70188-04292, 70183-56848, 70187-36726, 70180-49996 तथा दूरभाष नंबर 01792-227242 व 01702-222274 पर संपर्क कर सकते हैं।