लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कफोटा में गांधी जयंती की तैयारियां शुरू , तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

PARUL | 10 सितंबर 2024 at 7:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिलाई

उपमण्डल कफोटा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांधी जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी । गांधी जयंती को लेकर मंगलवार को क्षेत्रीय विकास समिति की बैठक PWD विश्राम गृह में हुई । यह बैठक क्षेत्रीय विकास समिति अध्यक्ष तेपेंद्र सिंह ठुंडू की अध्यक्षता में हुई । बैठक में 2 अक्तूबर को होने वाली गांधी जयंती मेले को लेकर विशेष चर्चा की गई । बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा तथा मुख्यातिथि ,सांस्कृतिक कार्यक्रम , खेलकूद प्रतियोगिता पर भी चर्चा की गई ।

बता दे कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपति गांधी जी का जन्म हुआ था। देश की आजादी में राष्ट्रपिता का बहुत बड़ा योगदान को देखते हुए उपमण्डल कफोटा में हर साल उनके सम्मान में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती क्षेत्रीय समिती कफोटा द्वारा तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता और संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मनाई जाती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस मौके पर क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष
तेपेंद्र सिंह ठुंडू,महासचिव मुंशी राम पुंडीर , सहसचिव सुमेर शर्मा , पूर्व क्षेत्रीय विकास समिति अध्यक्ष नरेश शड़वाल, पूर्व उपाध्यक्ष धनवीर सिंह पुंडीर ,पूर्व सचिव ज्ञान चौहान, व्यापार मण्डल अध्यक्ष कफोटा कपिल ठाकुर, चूड़ेश्वर से समिति अध्यक्ष कफोटा वीर विक्रम सिंह ,हाटी कलामंच कफोटा अध्यक्ष भाव सिंह कपूर ,पप्रधान फतेह सिंह ,गुलाब सिंह भण्डारी,पूर्व प्रधान खेउटा राम शर्मा, कल्याण सिंह,चतर सिंह शर्मा विजय सिंह ,कपिल पुंडीर ,सोमप्रकाश , राकेश शर्मा पदम् सिंह, नेत्र ,अतर सिंह पुंडीर , अन्य आदि लोग उपस्थित रहे ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें