लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कनाडा भागने की फिराक में थीं चिट्टा तस्कर महिलाएं, कांगड़ा पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / धर्मशाला

युवकों से पूछताछ में हुआ खुलासा, पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद की गिरफ्तारी

कांगड़ा पुलिस ने एक बड़े नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओं को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं पंजाब की रहने वाली थीं और कनाडा भागने की फिराक में थीं। पुलिस की मुस्तैदी और तकनीकी जांच के चलते इनकी योजना नाकाम हो गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

धर्मशाला में पकड़े गए तीन युवक, 30 ग्राम चिट्टा बरामद
21 जनवरी 2025 की रात को धर्मशाला पुलिस थाना की टीम गश्त पर थी। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक वाहन (HP39B-9902) को रोका गया और तलाशी लेने पर उसमें सवार तीन युवकों के पास से 30 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शशांक विष्ट (देहरादून), आयुष और सवातंग शाही (धर्मशाला) को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

युवकों ने कबूला, पंजाब की महिलाओं से खरीदा था नशा
गिरफ्तार युवकों से गहन पूछताछ की गई, जिसमें खुलासा हुआ कि उन्होंने यह मादक पदार्थ पंजाब की दो महिलाओं, कुलवंत कौर और जर्मनप्रीत कौर से खरीदा था। जांच में यह भी सामने आया कि तीनों युवकों ने इन महिलाओं के बैंक खातों में UPI के जरिए लगभग 4.50 लाख रुपये का लेन-देन किया था। यह लेन-देन नशा तस्करी से जुड़ी आर्थिक गतिविधियों की पुष्टि करता है।

तकनीकी विश्लेषण से मिली एयरपोर्ट पर मौजूदगी की जानकारी
महिलाओं की कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन की तकनीकी जांच की गई, जिससे पता चला कि वे दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास थीं। इस जानकारी के आधार पर धर्मशाला पुलिस थाना से एक विशेष पुलिस दल 28 फरवरी 2025 को दिल्ली भेजा गया।

एयरपोर्ट से गिरफ्तारी, पासपोर्ट भी बरामद
काफी प्रयासों के बाद 3 मार्च 2025 को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट के भीतर से दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से पासपोर्ट भी बरामद हुए, जिससे यह साफ हो गया कि वे विदेश भागने की तैयारी में थीं।

पूरी नेटवर्क की जांच जारी, आर्थिक लेन-देन खंगाले जा रहे
गिरफ्तार महिलाओं से गहन पूछताछ जारी है ताकि इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान की जा सके। इसके अलावा, उनकी संपत्तियों, बैंक खातों और आर्थिक गतिविधियों की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने नशे के कारोबार से कितनी संपत्ति अर्जित की है।

कांगड़ा पुलिस की कार्रवाई जारी
कांगड़ा पुलिस लगातार नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें