HNN/ पांवटा
उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस की एसआईयू टीम ने खालिद मोहमद पुत्र जुल्फाम अली निवासी वार्ड नंबर दस देवीनगर को प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस दौरान आरोपी के कब्जे से 425 कैप्सूल पकड़े है।
एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। टीम ने विश्वकर्मा चौंक पर ई-रिक्शा को जांच के लिए रुकवाया तो चालक से पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब ना देने पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो ई-रिक्शा की सीट के नीचे से 425 कैप्सूल बरामद हुए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, खबर की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि खालिद मोहमद अपनी ई-रिक्शा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बेचने का धंधा करता है ऐसी सूचना एसआईयू टीम को मिली थी। लिहाजा एसयूआई टीम के हेड कांस्टेबल राकेश, आरक्षी सोएब व जसविंदर की टीम द्वारा ई-रिक्शा से नशीले कैप्सूल की खेप पकड़ी गई। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group