एमएमयू के 2 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज, जूनियर के साथ कर रहे थे…

HNN / सोलन

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एमएमयू (महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी) के कुछ सीनियर छात्रों पर रैगिंग के आरोप लगे है। वहीं पुलिस ने दो छात्रों के खिलाफ रैगिंग का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एमएमयू के प्रथम वर्ष के एक छात्र ने दो सीनियर छात्रों के खिलाफ रैगिंग की शिकायत दर्ज करवाई।

उसने बताया कि उनके सीनियर्स ने उसे कमरे में बुलाया और उसके साथ रैगिंग की। इसके बाद छात्र परेशान होकर कमरे में चला गया। जब परिजनों द्वारा युवक को फोन किया गया तो उसने फोन बंद कर दिया। इसके बाद परेशान परिजनों ने वार्डन को फोन किया, तो वार्डन ने बताया कि कुछ सीनियर युवको ने उसके साथ रैगिंग की। इसके बाद परिजन यूनिवर्सिटी पहुंचे और मुख्यमंत्री सेवा संकल्प पर शिकायत दर्ज करवाई।

उधर, थाना प्रभारी राकेश राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वही , विवि प्रबंधन ने आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया है।


Posted

in

,

by

Tags: