HNN/हमीरपुर
हमीरपुर में एचआरटीसी की बसों की लचर व्यवस्था ने यात्रियों को परेशानी में डाल दिया है। सुजानपुर वाया कक्कड़ रूट पर दो दिनों में दो बसें बीच सफर में हांफ गईं, जिससे यात्रियों को निजी टैक्सियों और पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। पहली घटना में बस का पिछला टायर फट गया, जबकि दूसरी घटना में प्रेशर पाइप में लीकेज हुआ।
इस घटना से स्कूली विद्यार्थियों सहित अन्य यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एचआरटीसी प्रबंधन ने अन्य बस का प्रबंधन किया, लेकिन देरी होने के कारण कई यात्रियों ने निजी टैक्सियों का सहारा लेना पड़ा। यात्रियों ने कहा कि कार्यशाला में नियमित जांच करने के बाद ही बसों को रूट पर रवाना करना चाहिए।
एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने कहा कि पहली बार टायर पंक्चर हुआ था, जबकि दूसरी बार प्रेशर पाइप में लीकेज हुई थी। उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए बस भेजने का आश्वासन दिया। प्रभात सुधार सभा हमीरपुर के प्रधान प्रकाश चंद सेन ने जिला प्रशासन से यात्रियों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।