HRTC-1.jpg

एचआरटीसी की चलती बस पर गिरी बड़ी चट्टान, हादसे में….

HNN/ मंडी

जिला मंडी में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर नौ मील के पास आज एक बड़ा हादसा टल गया, यहां एक एचआरटीसी की चलती बस पर पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान आ गिरी। हादसे में बस में सवार 2 से 3 सवारियों को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया है। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, केलांग डिपो की यह बस मनाली से शिमला जा रही थी। रात करीब साढ़े 11 बजे जब यह बस नौ मील के पास पहुंची तो भारी बारिश के चलते एक बड़ी चट्टान बस के ऊपर आ गिरी। चट्टान बस के अगले हिस्से से टकराई। जिस कारण बस सवार 3 सवारियों को हल्की चोटें आई हैं।

इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद निगम की दूसरी बस के माध्यम से रात को ही शिमला भेज दिया गया है। इस कारण यहां रात को करीब एक घंटे तक हाईवे बाधित रहा लेकिन उसे रात को ही बहाल कर दिया गया था। हादसे के समय बस में काफी सवारियां मौजूद थी। यदि यह चट्टान पूरी बस पर गिर जाती तो बहुत बड़ा हादसा पेश आ सकता था।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: