HNN/नाहन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. अजय पाठक ने कहा है कि एचआईवी और एड्स की रोकथाम के लिए युवा वर्ग का जागरूक होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि युवा जागरूक होंगे, तो हम एचआईवी और एड्स पर नियंत्रण पा सकते हैं। डॉ. पाठक ने कहा कि असुरक्षित यौन संबंध और असुरक्षित सिरिंज लगाने से एचआईवी और एड्स की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
उन्होंने यह बात नाहन में आयोजित एक मैराथन के दौरान कही, जिसमें युवाओं ने हिस्सा लिया। मैराथन का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और एड्स कंट्रोल सोसायटी ने किया था। मैराथन में सिरमौर जिले के विभिन्न रेड रिबन क्लब के सदस्यों और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डॉ. पाठक ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और युवाओं को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और एचआईवी और एड्स की रोकथाम के लिए काम करना चाहिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group