लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऊना में पीएमजीएसवाई के 25 वर्ष पूर्ण, चार नई सड़कों की DPR स्वीकृति हेतु भेजी

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 25 वर्ष पूरे होने पर ऊना में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीण सड़क कनेक्टिविटी पर प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिले में 12 किमी की चार नई सड़कों के लिए लगभग 11 करोड़ की डीपीआर भेजी चुकी है।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

पीएमजीएसवाई के 25 वर्ष, ग्रामीण कनेक्टिविटी पर दिखा प्रभाव
अधीक्षण अभियंता कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनकर शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का मुख्य उद्देश्य दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण सड़क नेटवर्क से जोड़ना है। योजना चार चरणों में संचालित हुई है और अब अंतिम चौथे चरण को भी मंजूरी मिल चुकी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

12 किमी की नई सड़कें प्रस्तावित, DPR स्वीकृति के लिए प्रेषित
दिनकर शर्मा ने बताया कि जिले में 12 किलोमीटर लंबाई की चार नई सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके लिए लगभग 11 करोड़ रुपये की डीपीआर बनकर स्वीकृति हेतु भेजी जा चुकी है। मंजूरी मिलते ही कार्य आरंभ किया जाएगा।

244 परियोजनाओं में से 215 पूर्ण — 190 सड़कें और 25 पुल
वर्ष 2000 से 2025 तक पीएमजीएसवाई के तहत ऊना जिले में कुल 244 परियोजनाएं स्वीकृत हुईं, जिनमें लगभग 550 करोड़ की लागत से 215 परियोजनाओं का निर्माण पूरा हो चुका है। इनमें 190 सड़कें और 25 पुल शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क बढ़ने से शिक्षा, स्वास्थ्य व बाज़ार सुविधाओं तक पहुँच बेहतर हुई है।

समारोह में अधिकारी उपस्थित
कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता ऊना कुलदीप कुमार, हरोली बलदेव सिंह, दौलतपुर चौक हरगोविंद सिंह सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]