Featured News

HNN/ऊना

ऊना के बसाल में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां चलती हुई कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और सड़क पर जा रहे एक साइकिल को चपेट में ले लिया। इस हादसे में साइकिल पर सवार 58 वर्षीय बुजुर्ग प्रेम चंद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है।

इस हादसे में कार सवार तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जो कि निजी अस्पताल में अपना उपचार करवाने के लिए पहुंचे हैं। घायलों में अनुराग, रितिका और मीनाक्षी शामिल हैं। ये सभी बसदेहड़ा और परागपुर के रहने वाले हैं।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि मंगलवार देर शाम यह घटना पेश आई है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।