लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऊना- नंगल रेल लाइन पर गिरा पेड़, तारों में लगी आग

WebDesk(H) | 8 जुलाई 2023 at 4:19 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ ऊना

ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का क्रम ताबड़तोड़ जारी है। बारिश के कहर के बीच अलग- अलग जगहों से अनहोनी की खबरें सामने आ रही हैं। कहीं भूस्खलन होने से मकान ढह रहे हैं तो कहीं मार्ग अवरुद्ध होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच ऊना रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रेन ट्रेक की हाई वोल्टेज तारों पर पेड़ आ गिरा। जिसके बाद तारों में आग लग गई और आग लगने से एक जोरदार धमाका हुआ।

इस हादसे से ऊना रेलवे स्टेशन सहित अंब अंदौरा और दौलतपुर चौक तक आवागमन करने वाली चार ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। साथ ही सबसे ज्यादा परेशानी वंदे भारत के यात्रियों को हुई। हालांकि नंगल रेलवे स्टेशन से सभी प्रभावित ट्रेनें दिल्ली, चंडीगढ़ और अंबाला तक रवाना हुईं। उधर बडैहर ट्रेन की विद्युत लाइन पर गिरे पेड़ को हटाने के लिए रेलवे बोर्ड की टीम रोपड़ और नंगल रेलवे स्टेशन से यहां पहुंची हैं और ट्रेन मार्ग को बहाल करने में जुटी हुई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त कोई भी ट्रेन रूट पर नहीं चल रही थी, नहीं तो यह हादसा बहुत भयानक रूप ले सकता था। पेड़ गिरने के बाद हाई वोल्टेज तारें टूटने से फ़िलहाल के लिए सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। ऊना रेलवे स्टेशन के कार्यकारी अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रैक पर मरम्मत कार्य जारी है कार्य पूरा होने के बाद ही सभी ट्रेने ऊना से अपने निर्धारित समय पर जा पाएंगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]