लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऊना को तंबाकू मुक्त जिला बनाने के लिए निर्णायक गति दें, सभी विभाग मिलकर बढ़ाएं अभियान की रफ्तार / उपायुक्त जतिन लाल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना जिले में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। डीसी ने सभी विभागों को समन्वित तरीके से तेज कार्रवाई के निर्देश दिए।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

अभियान को जन-जागरूकता आंदोलन का रूप देने पर जोर
उपायुक्त जतिन लाल ने मंगलवार को ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0’ की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ऊना को तंबाकू मुक्त जिला बनाने के लिए सभी विभागों को निर्णायक और समन्वित प्रयास करने होंगे। 9 अक्तूबर से संचालित 60 दिवसीय अभियान की गतिविधियों की समीक्षा की गई और आने वाली रणनीतियों पर चर्चा हुई। डीसी ने स्वास्थ्य विभाग और पंचायती राज विभाग को प्रदेश स्तर पर मिले सम्मान के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन असमय मृत्यु और गंभीर बीमारियों का मुख्य कारण है, इसलिए युवाओं को तंबाकू से दूर रखना इस अभियान का प्रमुख लक्ष्य है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लाइसेंस व्यवस्था सख्त, 30 गांव तंबाकू मुक्त करने का लक्ष्य
उपायुक्त ने सभी पंचायतों में ‘तंबाकू मुक्त गांव’ बनाने की प्रक्रिया को तेज करने को कहा और 30 गांवों को पूर्णतः तंबाकू मुक्त घोषित करने हेतु समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों को ‘तंबाकू विक्रेता लाइसेंसिंग नियम–2018’ का कड़ाई से पालन करवाने को कहा, जिसके तहत पंचायत क्षेत्रों में पंचायत सचिव और शहरी क्षेत्रों में नगर निकाय लाइसेंस जारी करेगा। डीसी ने शिक्षण संस्थानों को पूर्णतः तंबाकू मुक्त बनाने और स्कूल-कॉलेजों के 100 मीटर दायरे में बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध के आदेश दिए। साथ ही पुलिस विभाग को COTPA–2003, PECA–2019, और राज्य के तंबाकू नियंत्रण कानूनों का सख्ती से प्रवर्तन सुनिश्चित करने को कहा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]