चौकीमन्यार कॉलेज में छात्रों को केंद्र और राज्य सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी देने के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया। सत्र के दौरान विद्यार्थियों को दस्तावेज़ों में होने वाली विसंगतियों और आवेदन संबंधी त्रुटियों को सुधारने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
छात्रवृत्ति कार्यशाला की शुरुआत और उद्देश्य
चौकीमन्यार कॉलेज में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता नोडल अधिकारी डॉ. रामकुमार नेगी ने की। उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, आईआरडीपी, बीपीएल और बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दस्तावेज़ों की विसंगतियों पर चर्चा और समाधान
पंजीकरण के दौरान सामने आई दस्तावेज़ संबंधित विसंगतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। छात्रों को चेताया गया कि समय पर सुधार न होने पर वे सरकारी छात्रवृत्तियों का लाभ लेने से वंचित रह सकते हैं।
नोडल अधिकारी की अपील
डॉ. नेगी ने छात्रों और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे दस्तावेज़ों की विसंगतियों को शीघ्र ठीक करवाएँ। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या की स्थिति में छात्र उनसे बिना संकोच संपर्क कर सकते हैं।
शिविर की सफलता में सभी का योगदान
इस शिविर के सफल संचालन में छात्रवृत्ति समिति के सदस्य प्रो. कविता कौशल, डॉ. राम सिंह, प्रो. नवीन शर्मा और विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





