लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ऊना के अंब में माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव का भव्य आगाज, मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव का तीन दिवसीय उत्सव अंब में श्रद्धा और उत्साह के साथ शुरू हो गया। शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की और इस आयोजन को जन-जन का उत्सव बताया।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

मेला ग्राउंड अंब में विधिवत शुभारंभ
मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को मेला ग्राउंड अंब में दीप प्रज्ज्वलित कर तीन दिवसीय माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने पंडाल में स्थापित माता श्री चिंतपूर्णी जी के पावन दर्शन कर पूजा-अर्चना की और सभी प्रदेशवासियों को महोत्सव की शुभकामनाएं दीं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

माता के चढ़ावे की राशि का उपयोग नहीं—मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि महोत्सव अल्प समय में ही प्रदेश का लोकप्रिय उत्सव बन गया है। कुछ लोगों के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस आयोजन में माता के चढ़ावे का एक भी पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है। संपूर्ण खर्च हिमाचल सरकार वहन कर रही है और भविष्य में भी यही व्यवस्था रहेगी।

महोत्सव को मिला राज्यस्तरीय दर्जा
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले संस्करण में किए गए वादे के अनुरूप इस महोत्सव को कैबिनेट में मंजूरी लेकर राज्यस्तरीय दर्जा प्रदान किया गया है। उन्होंने भारी भीड़ और उत्साह देखकर विधायक सुदर्शन बबलू की सराहना की और कहा कि जनता के समर्थन से यह उत्सव हर वर्ष और भव्य रूप में आयोजित होगा।

विधायक बबलू ने जताया आभार
विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने उप मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस उत्साह के साथ महोत्सव को सफल बनाया है, अगले वर्ष इसे और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

वरिष्ठजन और अधिकारियों की उपस्थिति
समारोह में विधायक विवेक शर्मा, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान, डॉ. आस्था अग्निहोत्री, मृदु शर्मा, जिला कांग्रेस प्रधान रंजीत राणा, उपायुक्त जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक अमित यादव, एसडीएम अंब सचिन शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]