Loss-of-crores-due-to-fire-.jpg

उद्योग में आग लगने से करोड़ों का नुक्सान, जलकर राख हुआ सामान

HNN/ चंबा

जिला में भीषण अग्निकांड पेश आया है जहां फैक्ट्री में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया है जिससे लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। वहीं पुलिस अपने स्तर पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। उद्योग में पत्तल-डूने बनाये जाते थे।

जानकारी के अनुसार, राजपुरा पंचायत के फुलगत में काजल फूड इंडस्ट्री और लक्ष्मी इंटरप्राइजेज उद्योग में अचानक ही चिंगारी सुलग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे उद्योग को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद अग्निकांड की सूचना पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग को दी गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया परन्तु तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया जिससे डेढ़ करोड़ का नुक्सान हुआ है।


Posted

in

,

by

Tags: