उत्तराखंड में चुनाव के चलते सिरमौर पुलिस ने बॉर्डर पर बढ़ाई सख्ती

HNN/ पावंटा

उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड राज्यों के चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में चुनाव के चलते पुलिस ने बॉर्डर एरिया पर अपनी निगरानी बढ़ा दी है। साथ ही पांवटा साहिब के यमुना नदी के रास्ते पर चौकसी से नजर रखी जा रही है। नाको से गुजरने वाले वाहनों तथा संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

बता दें कि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके चलते पांवटा साहिब की सीमाओं से अवैध नशा तस्करी की आशंका भी बढ़ने लगी है। ऐसे में पावंटा पुलिस ने बॉर्डर एरिया पर सख्ती बढ़ाई है। डीएसपी पावंटा वीर बहादुर खुद पूरी रात बॉर्डर पर तैनात रहे। इस दौरान उन्होंने पड़ोसी राज्यों में आवाजाही वाले वाहनों व लोगों पर चौकस निगरानी रखने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।


by

Tags: