लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

इस दिन होगी एसडीएम कार्यालय राजगढ़ के परिसर में वाहनों की नीलामी…..

Ankita | 23 अगस्त 2023 at 11:30 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ राजगढ़

उपमंडलाधिकारी कार्यालय राजगढ़ के वाहन नंबर एचपी 16बी-0100 बोलेरो जीप, मॉडल-2009 की नीलामी प्रक्रिया 25 अगस्त, 2023 को सायं 3:00 बजे एसडीएम कार्यालय परिसर में की जाएगी। यह जानकारी एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि इस वाहन के लिए बोली लगाने के इच्छुक लोगों को बोली प्रक्रिया शुरू करने से पहले वाहन की नीलामी के लिए मूवलिक 25,000 रुपए की बयाना राशि जमा करनी होगी।

उच्चतम बोली लगाने वाले को बोली की 25 प्रतिशत राशि मौके पर जमा करानी होगी और शेष राशि दो दिन के भीतर जमा करवानी होगी अन्यथा समिति द्वारा सरकार की धरोहर राशि ज़ब्त कर ली जाएगी और उसकी बोली रद्द कर दी जाएगी। समिति के पास बिना कारण बताए बोली को स्वीकार या अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अधिक बोली लगाने वाला व्यक्ति नीलाम किए गए वाहन को पूर्ण बोली राशि जमा करने के उपरांत तीन दिन में कार्यालय परिसर से हटाने के लिए जिम्मेवार होगा। उन्होंने बताया कि इस वाहन का नंबर रिटेन करके नया नंबर जारी किया जाएगा। बोली के नियमों एवं शर्तों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01799-221034 पर संपर्क किया जा सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]