Kinnar-Kailash-Yatra.jpg

इस दिन से शुरू होगी किन्नर कैलाश यात्रा, 2 रास्तों से जा सकेंगे श्रद्धालु

HNN/ किन्नौर

इस वर्ष किन्नर कैलाश यात्रा 1 अगस्त से 26 अगस्त तक चलेगी। इस बार श्रद्धालु 2 रास्तों से जाकर भोलेनाथ के दर्शन कर सकेंगे। बीते वर्ष 16 से 31 अगस्त तक किन्नौर कैलाश यात्रा हुई थी, जिसमें करीब 3,072 श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन किए थे।

19,850 फुट की ऊंचाई पर स्थित कैलाश की यात्रा तांगलिंग मार्ग के अलावा पूर्वणी मार्ग से भी शुरू की जाएगी, ताकि शिव भक्तों को कैलाश दर्शन के लिए आने-जाने में सुगमता रहे। किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान फोरैस्ट व पुलिस सहित होमगार्ड के जवानों की तैनाती के अलावा मेडिकल की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

इसी तरह यात्रा के दौरान खुलने वाले ढाबों में भी खाने आदि के रेट निर्धारित किए जाएंगे। इसी तरह यात्रा वाले दोनों रूटों पर सफाई व्यवस्था का कार्य भी बीडीओ कल्पा की देखरेख में चलेगा, ताकि सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा सके।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: