लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

इंतकाल दिवस पर 30 और 31 अक्तूबर को होंगे भूमि के इंतकाल

Ankita | 22 अक्तूबर 2023 at 11:55 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

लंबित 1052 इंतकाल सत्यापन के मामलों का किया जाएगा निपटारा

HNN/ चंबा

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में सरकार द्वारा निर्धारित 30 अक्टूबर व 31 अक्टूबर को इंतकाल (म्यूटेशन) दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंतकाल दिवस पर सभी तहसील व उप तहसील स्तर पर चिन्हित स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित कर जिला में लंबित 1052 इंतकाल सत्यापन के मामलों का निपटारा किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने यह भी बताया कि तहसील व उप तहसील पर कार्यरत सहायक समाहर्ता प्रथम और द्वितीय श्रेणी निपटाए गए मामलों को सरकार को भेजना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने लंबित इंतकालों के संबंध हितधारकों से आह्वान किया है कि निर्धारित स्थान और समय पर पैरवी हेतू अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने चिन्हित स्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील चंबा के तहत 30 अक्टूबर को कानूगो भवन गुदयाल स्थित बरौर व पटवार भवन साच स्थित ओबड़ी और 31 अक्टूबर को पटवार भवन चंबा -1 व पटवार भवन हरिपुर में इंतकाल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तहसील भरमौर के 30 अक्टूबर को पटवार भवन औराफाटी व पटवार भवन भरमौर जबकि 21 अक्टूबर को पटवार भवन खणी व होली में इंतकाल होंगे।

इसी तरह तहसील भटियात के तहत 30 अक्टूबर को पटवार भवन केलन व चुवाड़ी और 31 अक्टूबर को पटवार भवन परछोड व होबार में इंतकाल किए जाएंगे। तहसील सिहुंता के अंतर्गत 30 अक्टूबर को पटवार भवन टुन्डी व सिहुंता और 31 अक्टूबर को पटवार भवन कथेड व धुलारा में इंतकाल किए जाएंगे।

अपूर्व देवगन ने बताया कि तहसील चुराह के अंतर्गत 30 अक्टूबर को कानूगो भवन तीसा स्थित भंजराडू और 31 अक्टूबर को कानूगो भवन थल्ली में इंतकाल होंगे। इसी तरह तहसील सलूणी के अंतर्गत 30 अक्टूबर को तहसील कार्यालय सलूणी व पटवार भवन किहार तथा 31 अक्टूबर को पटवार भवन डियूर व तहसील कार्यालय सलूणी में इंतकाल किए जाएंगे।

तहसील डलहौजी के अंतर्गत 30 अक्टूबर को पटवार भवन भटोली और 31 अक्टूबर को पटवार भवन वनीखेत में इंतकाल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तहसील पांगी के तहत 30 अक्टूबर को कानूगो भवन किलाड़ जबकि 31 अक्टूबर को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह साच में इंतकाल किए जाएंगे।

उन्होंने यह बात भी बताया कि उप तहसील स्तर पर पुखरी उप तहसील के अंतर्गत 30 अक्टूबर को उप तहसील कार्यालय पुखरी और 31 अक्टूबर को पटवार भवन राजनगर जबकि उप तहसील धरवाला में 30 अक्टूबर को पटवार भवन बकाण और 31 अक्टूबर को उप तहसील कार्यालय धरवाला में इंतकाल किए जाएंगे।

इसी तरह उप तहसील ककीरा के अंतर्गत 30 अक्टूबर को पटवार भवन घटासनी और 31 अक्टूबर को पटवार भवन ककीरा जबकि उप तहसील भलेई के तहत 30 व 31 अक्टूबर को उप तहसील कार्यालय भलेई में इंतकाल होंगे। इसके अतिरिक्त उप तहसील तेलका के अंतर्गत 30 व 31 अक्टूबर को उप तहसील कार्यालय तेलका में इंतकाल किए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]