आभूषण चोरी मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार : सिरमौर पुलिस ने धौलाकुआं में बारात की गाड़ी से सोने के आभूषण चोरी होने की घटना का सफल खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बराड़ा से बारात का पीछा कर रहा था और बाद में शादी समारोह में भी शामिल हुआ था। तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पुलिस ने इस गिरोह तक पहुंचने में सफलता हासिल की।
नाहन
धौलाकुआं में बारात की गाड़ी से चोरी, पुलिस टीम ने तुरंत शुरू की कार्रवाई
10 नवंबर 2025 को क्यारदा से बराड़ा गई बारात धौलाकुआं में चाय के लिए रुकी थी, इसी दौरान गाड़ी में रखे सोने के आभूषण चोरी हो गए। थाना माजरा में मामला दर्ज होते ही एसपी सिरमौर के निर्देश पर साइबर सेल के मुख्य आरक्षी अमरेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी संगीत कुमार और आरक्षी गुरदीप सिंह की विशेष टीम गठित की गई।
तकनीकी विश्लेषण से मिला सुराग, आरोपी पहले से उदघोषित अपराधी
सिरमौर पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी डेटा और मूवमेंट पैटर्न का विश्लेषण किया, जिसमें सामने आया कि संदिग्ध लोग बराड़ा से ही बारात का पीछा कर रहे थे। इसी आधार पर आरोपी की पहचान नीतीश कुमार पुत्र उमेश कुमार, निवासी कड़िया सांसी, पिपलिया रसोदा, जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस ने उसे यूपी नंबर UP80FF-3852 गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वॉकी-टॉकी से करते थे संपर्क, मोबाइल का इस्तेमाल नहीं
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी और उसका नेटवर्क वारदात के दौरान किसी भी प्रकार का मोबाइल इस्तेमाल नहीं करते थे, ताकि उनकी लोकेशन ट्रेस न हो सके। वे एक-दूसरे से संपर्क के लिए वॉकी-टॉकी सेट का उपयोग करते थे। चोरी के समय वाहन पर भी नंबर प्लेट नहीं लगाई जाती थी। पुलिस पहले भी 2015 में इस आरोपी को पंजाब के बठिंडा से गिरफ्तार कर चुकी है और यह उदघोषित अपराधी भी था।
अन्य मामलों में संलिप्तता की जांच जारी
सिरमौर पुलिस का मानना है कि आरोपी अन्य चोरी की वारदातों में भी शामिल हो सकता है। पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है और अन्य राज्यों से भी पुराने मामलों की जानकारी एकत्रित की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





