HNN/ किन्नौर
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश जमकर अपना कहर बरपा रही है। जगह-जगह बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है। तो कहीं भूस्ख़लन का सिलसिला जारी है। वहीं जिला किन्नौर के ज्ञाबुंग और रोपा नाले में बादल फटा। इस वजह से जल शक्ति विभाग सहित किसानों-बागवानों को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
ज्ञाबुंग और रोपा नाले में बादल फटने से आए मलबे से सैकड़ों सेब के पौधों और नकदी फसलों को नुकसान पहुंचा है। रोपा पंचायत में जल शक्ति विभाग की करीब 60 मीटर कूहल में मलबा भर गया, जिससे विभाग को करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं जांगती कूहल का भी स्रोत टूटने से विभाग को यहां 20 लाख की क्षति पहुंची है। इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा स्वयं बनाई गई फार्म कूहल को भी दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ज्ञाबुंग नाले में पानी का स्तर बढ़ने से होलियाती कूहल को क्षति पहुंची है।
पानी के तेज बहाव के कारण इस कूहल का स्रोत टूट गया है, जिससे विभाग को करीब 25 लाख की क्षति पहुंची है। उधर, जल शक्ति विभाग पूह के कनिष्ठ अभियंता राजदीप सिंह नेगी ने बताया कि जल्द ही सिंचाई कूहलों को बहाल किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group