HNN / किन्नौर
हिमाचल में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं भी बढ़नी शुरू हो गई है। घटना जिला किन्नौर के तहत आती ग्राम पंचायत पानवी के बुरचा गांव में पेश आई। यहां एक दो मंजिला मकान आग की चपेट में आकर राख के ढेर में तब्दील हो गया है। हालांकि इस अग्निकांड में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान तो नहीं हुआ है, लेकिन एक परिवार बेघर हो गया है।
जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 11:30 बजे के करीब लाल नेगी के दो मंजिला लकड़ी के बने मकान में अचानक चिंगारी सुलग गई। घर में आग लगती देख अंदर सो रहे घर के सदस्य तुरंत बाहर आ गए। इसके बाद गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन मकान लकड़ी का बना होने के चलते सफलता हाथ नहीं लगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
देखते ही देखते आग ने पूरा घर अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते एक परिवार बेघर हो गया। उधर, राजस्व विभाग की ओर से नुक्सान का आंकलन किया जा रहा है। एसडीएम निचार बिमला वर्मा ने बताया कि प्रशासन आग लगने से हुए नुक्सान का आंकलन कर रहा है व प्रभावित परिवार को यथासंभव राहत राशि दी जाएंगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group