Today-the-discussion-on-the.jpg

आज बजट पर चर्चा की होगी शुरूआत, इन मुद्दों पर जोरदार हंगामे के आसार….

HNN/ शिमला

संसद में आज फिर से हंगामा होने के आसार है। बता दें हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 2 दिन के अवकाश के बाद सोमवार यानी 20 मार्च को फिर से शुरू होगी। सदन की कार्यवाही आज दोपहर बाद 2 बजे शुरू होगी। आज बजट पर चर्चा शुरू होगी। चर्चा के दौरान विपक्ष सरकार को घेरने का पूरा प्रयास करेगा।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गत 17 मार्च को हिमाचल प्रदेश का आगामी वित्त वर्ष 2023-24 का बजट सदन में पेश किया था। प्रदेश में संस्थानों और कार्यालयों को बंद करने से विपक्षी दल भाजपा नाराज है। सत्र की कार्यवाही के दौरान सड़क, स्वास्थ्य, बिजली और पानी से संबंधित सवाल सदन में गूंजेंगे। चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्य सरकार को कई मुद्दों पर घेरेंगे।

हालांकि इस दौरान बजट पर चर्चा होती है, लेकिन विपक्ष व सत्ता पक्ष के सदस्य अपने-अपने हलकों की समस्याओं को भी सरकार के समक्ष उठाते हैं। चर्चा के दौरान विपक्ष के सदस्य संस्थानों को बंद करने का मामला भी उठाएंगे, जिससे सदन का माहौल गर्माएगा।


Posted

in

,

by

Tags: