आग बुझाते वक्त फायर ब्रिगेड के 2 कर्मचारियों सहित झुलसा स्थानीय व्यक्ति, चंडीगढ़ रैफर

HNN / सोलन

हिमाचल प्रदेश के जंगल इन दिनों आग की तेज लपटों में सुलग रहे हैं। आग की तेज लपटें न केवल वन संपदा को नुक्सान पहुंचा रही है, बल्कि हवा के रुख के साथ रिहायशी इलाकों की ओर भी बढ़ रही है। ऐसे में लोग अपने घरों को बचाने के लिए स्वयं भी आग की लपटों में झुलस रहे हैं।

बता दें कि रविवार को पर्यटन नगरी कसौली के जंगलों में अचानक आग लग गई। हालांकि आज सोमवार को भी सेना के कर्मी हेलीकॉप्टर की मदद से आग बुझाने में जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार आग बुझाते समय अग्निशमन विभाग के दो कर्मी जगदीश और मोहन अचानक झुलस गए। इतना ही नहीं इनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था जो आग की चपेट में आ गया।

आग की तेज लपटों ने अग्निशमन विभाग की गाड़ी को भी नहीं छोड़ा। इसके बाद घायलों को तुरंत मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया गया यहां से घायलों को चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।


Posted

in

,

by

Tags: