Himachalnow/हमीरपुर
बाल विकास परियोजना टौणी देवी के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के खाली पदों के लिए पात्र महिलाओं से 26 नवंबर सायं 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आंगनवाड़ी केंद्र धरौन, आंगनवाड़ी केंद्र ढो-1 और आंगनवाड़ी केंद्र मंढयार में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा। जबकि, आंगनवाड़ी केंद्र टिक्कर लोअर, आंगनवाड़ी केंद्र दिम्मीं-2, आंगनवाड़ी केंद्र अम्मण पटवारियां, आंगनवाड़ी केंद्र टैहलू, आंगनवाड़ी केंद्र रजियार, आंगनवाड़ी केंद्र ठाणा लोहारां, आंगनवाड़ी केंद्र नोहाडा, आंगनवाड़ी केंद्र बारीं, आंगनवाड़ी केंद्र सिसवां, आंगनवाड़ी केंद्र टपरे और आंगनवाड़ी केंद्र बनालग में आंगनवाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा।
सीडीपीओ ने बताया कि इन दोनों श्रेणियों के पदों के लिए महिला कम से कम बारहवीं पास होनी चाहिए तथा आवेदन की अंतिम तिथि अर्थात 26 नवंबर 2024 को उसकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो। आवेदक का नाम संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र केे परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए तथा सभी संसाधनों से उसके परिवार की वार्षिक आय पचास हजार रुपये से अधिक न हो। आय के संबंध में कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।
इन पदों के लिए चयनित होने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को नियुक्ति पत्र जारी होने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा। इसके बाद विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सेवाएं नियमित की जाएंगी।