लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अवैध शराब पर पुलिस का शिकंजा दो अलग मामलों में महिला समेत दो धरे

Shailesh Saini | 11 सितंबर 2024 at 1:45 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पुलिस थाना पांवटा साहिब और पुरुवाला में आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मामला

HNN News पांवटा साहिब

जिला सिरमौर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के धंधे पर एक और बड़ा प्रहार किया है। पांवटा साहिब उपमंडल तहत अवैध शराब के दो मामलों में पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग पुलिस थानों में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

 पुलिस से प्राप्त नकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस थाना माजरा ने आरोपी प्रदीप के कब्जे से 10 लीटर शराब बरामद की है। पुलिस टीम ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं दूसरे अन्य मामले में पुलिस थाना पुरूवाला की टीम ने एक रिहायशी मकान से 10 लीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है । मामले में आरोपी सोमा देवी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पकड़े गए दोनों अवैध शराब के मामलों की पुष्टि एएसपी अदिति सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में अंतर्गत आबकारी अधिनियम मामला दर्ज करआगामी कार्रवाई की जा रही।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]