लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अर्की बाजार भीषण अग्निकांड: बच्चों और महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत, कई घंटे बाद पाया गया आग पर काबू

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सोलन जिले के अर्की बाजार में हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। इस दर्दनाक हादसे में बच्चों और महिलाओं समेत कई लोगों की जान चली गई, जबकि संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

सोलन/अर्की

देर रात लगी आग ने ली कई जानें

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अर्की बाजार में सोमवार तड़के करीब दो बजे एक इमारत में अचानक आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि ऊपरी मंजिल पर रह रहे दो नेपाली परिवारों और एक बिहारी मूल के बालक को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में पांच बच्चों और दो महिलाओं सहित कुल नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं।

सिलेंडर विस्फोट से बढ़ी आग की भयावहता

आग लगने के कुछ ही समय बाद इमारत के भीतर रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट शुरू हो गए, जिससे आग और अधिक भड़क गई। लगातार धमाकों के कारण आग पास की इमारतों तक फैल गई और दो मकान इसकी चपेट में आ गए। हालात की गंभीरता को देखते हुए अर्की के साथ-साथ दाड़लाघाट और बालूगंज से भी दमकल वाहनों को मौके पर बुलाया गया।

नौ घंटे बाद पाया गया काबू, राहत कार्य जारी

दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में करीब नौ घंटे का समय लगा। सुबह करीब 11 बजे आग पूरी तरह नियंत्रित की जा सकी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य तेज किया। मलबे से आठ वर्षीय बच्चे सहित तीन शव निकाले गए हैं, जबकि कुछ जले हुए मानव अवशेष भी मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है। शेष लापता लोगों की तलाश का कार्य लगातार जारी है।

दुकानें जलकर राख, करोड़ों का नुकसान

इस अग्निकांड में बाजार की पांच दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं, जिनमें कपड़े, जूते, किराना और घड़ी की दुकानें शामिल हैं। दुकानों में रखा सारा सामान जल जाने से व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते दमकल और प्रशासन की टीमें मौके पर नहीं पहुंचतीं, तो आग पूरे अर्की बाजार को अपनी चपेट में ले सकती थी। पड़ोसियों और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]