अयोध्या में स्वर्गीय भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर एक चौराहे का नाम रखा जाएगा। इसका ऐलान यूपी चुनाव के प्रचार के लिए अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा है कि उनके मुताबिक इस तरह भारत की महान सिंगर को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी। सीएम योगी ने बताया कि ये उनकी सरकार का वो संकल्प है जिसे वे जरूर पूरा करेंगे।
वे अयोध्या की धरती से लता मंगेशकर को पूरा सम्मान देंगे। सीएम योगी के इस ऐलान के बाद पीएम मोदी ने भी इस फैसले की जमकर तारीफ की। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान से पहले कासगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अयोध्या में भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर के नाम पर एक ‘चौक’ रखा गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लता मंगेशकर जी का पैतृक आवास गोवा में हो, जो श्रीराम की भक्त हों, अयोध्या में चौराहे का नाम उनके नाम पर होगा, ये भारत की एकता है। मैं योगी सरकार को इस निर्णय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। बता दें कि 6 फरवरी को लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





