लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अयोध्या में लता मंगेशकर के नाम पर होगा चौराहा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान

SAPNA THAKUR | 11 फ़रवरी 2022 at 6:09 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अयोध्या में स्वर्गीय भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर एक चौराहे का नाम रखा जाएगा। इसका ऐलान यूपी चुनाव के प्रचार के लिए अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा है कि उनके मुताबिक इस तरह भारत की महान सिंगर को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी। सीएम योगी ने बताया कि ये उनकी सरकार का वो संकल्प है जिसे वे जरूर पूरा करेंगे।

वे अयोध्या की धरती से लता मंगेशकर को पूरा सम्मान देंगे। सीएम योगी के इस ऐलान के बाद पीएम मोदी ने भी इस फैसले की जमकर तारीफ की। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान से पहले कासगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अयोध्या में भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर के नाम पर एक ‘चौक’ रखा गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लता मंगेशकर जी का पैतृक आवास गोवा में हो, जो श्रीराम की भक्त हों, अयोध्या में चौराहे का नाम उनके नाम पर होगा, ये भारत की एकता है। मैं योगी सरकार को इस निर्णय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। बता दें कि 6 फरवरी को लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]