HNN / मनाली
मौसम साफ होते ही जहां हिमाचल की खूबसूरत वादियों को निहारने सैलानी पहुंच रहे हैं। तो वहीं अब शूटिंग के लिए बॉलीवुड सितारों का पहुंचना भी शुरू हो गया है। बता दें कि रविवार को मशहूर अभिनेता अर्जुन रामपाल अभिनेत्री प्रियामणि के साथ शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे।
मनाली पहुंचने पर उनके फैन्स ने उनका जोरदार स्वागत किया। जानकारी के अनुसार 25 दिन तक मनाली की वादियों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। संगीथ सीवन के निर्देशन में फिल्म निर्माता अनुज शर्मा ब्लाइंड गेम फिल्म बना रहे हैं। रविवार को शूट हुए सीन में अर्जुन रामपाल एक बुजुर्ग का वेश धारण कर राहगीरों से उसका अता पता पूछते नजर आए।
आठ रिटेक के बाद यह सीन ओके किया गया। स्थानीय कॉर्डिनेटर अमर चंद ने कहा कि फिल्म यूनिट मनाली में 25 दिन रुकेगी। मनाली के रायसन, नग्गर और जाणा में फिल्म की शूटिंग होगी।