अब सैलानी छह माह तक रोहतांग दर्रा का नहीं कर सकेंगे दीदार

HNN/ लाहौल

सर्दियों के मौसम के चलते 13050 फीट ऊंचा रोहतांग दर्रा आज से सैलानियों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यानी कि अब सैलानी 6 माह तक रोहतांग दर्रा का दीदार नहीं कर सकेंगे। बता दें कि यहां न्यूनतम तापमान में बहुत अधिक गिरावट आ रही है साथ ही पानी जमने से सड़कों पर फिसलन भी हो गई है।

इतना ही नहीं नदी-नाले भी अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण जम रहे हैं। ऐसे में सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोहतांग दर्रा को अब 6 महीने के लिए बंद कर दिया गया है। आज से सैलानी कोठी से आगे नहीं जा पाएंगे। केवल सेना, पुलिस और आपातकालीन सेवाओं वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी।

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि आम जनमानस और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोहतांग दर्रा को आज से बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए तैयार ऑनलाइन परमिट की वेबसाइट भी बंद कर दी गई है। उन्होंने पर्यटकों से रोहतांग दर्रा की ओर रुख न करने की अपील की है।


Posted

in

,

by

Tags: