HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शक्षिकों पर उच्चतर शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ऐसे शिक्षकों पर विभाग द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जो बच्चों को ट्यूशन दें रहे है। उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा द्वारा जारी किये गए आदेशों के अनुसार, सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब न तो कोई ट्यूशन सेंटर चला पाएंगे और न ही स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर पर ट्यूशन पढ़ा पाएंगे।
अगर फिर भी कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उन्हें सस्पेंड भी किया जा सकता है। बता दें, इस बाबत शिक्षा विभाग के पास शिकायतें पहुँच रही थी जिसके चलते यह कदम उठाया गया है। उधर, प्रधानाचार्यों व मुख्य अध्यापकों को कहा गया है कि वे इस तरह के मामलों पर नजर रखें। उनके ध्यान में ऐसा मामला आता है तो जांच कर उपनिदेशक को रिपोर्ट भेजें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





