HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला उपमंडल रामपुर के अंतर्गत नेशनल हाईवे-5 के नैनी-बसधौर सड़क मार्ग का है। यहां एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया जिससे चालक की मृत्यु हुई है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च-5 पर नैनी-बसधौर सड़क मार्ग में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसा इतना दर्दनाक था कि चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उधर खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर चंद्रशखेर ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक के खाई में लुढ़क जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





