HNN/ कांगड़ा
हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। प्रदेश में आए दिन लगातार सड़क हादसों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। मामला जिला कांगड़ा के इंदौरा के पास भदरोआ का है, यहां एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए पलट गई। बस में सवार कई यात्री जख्मी हुए है, जिन्हें उपचार के लिए नूरपुर और पठानकोट अस्पताल पहुंचाया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी हुई मंडी-मनाली-पठानकोट रूट की न्यू प्रेम बस जा रही थी। इस दौरान जैसे ही बस भदरोआ में पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए पलट गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हादसे में बस में सवार कई यात्री जख्मी हुए। घटना के बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




