लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका मेले में सिरमौर के कवियों का बहुभाषी कवि सम्मेलन संपन्न

Published ByShailesh Saini Date Nov 14, 2024

तीन दर्जन से अधिक कवियों ने बाँधा समा, स्थानीय भाषा में पढ़ी गई कविताओं ने भी बनाई अपनी जगह

HNN News श्री रेणुका जी

अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका मेले में जिला प्रशासन व रेणुका विकास बोर्ड के सौजन्य से जिला सिरमौर के कवियों का बहु भाषी कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला सिरमौर के तीन दर्जन कवियों ने भाग लिया।

कवि सम्मेलन का शुभारम्भ जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी ने किया। वरिष्ठ कवि जय प्रकाश चौहान ने अध्यक्षता की, जबकि वरिष्ठ कवि डॉ ईश्वर राही ने मंच संचालन किया। कवि सुरेन्द्र सूर्या ने कविता “दू कदम बे गाड़ी बोसो दू जाणू” से कार्यक्रम का आगाज किया।

इसके बाद अनंत आलोक, डॉ ईश्वर दास राही, आत्माराम भारद्वाज, ब्रह्मानंद शर्मा,जना रतन, दीपराज विश्वास, शकुंतला चौहान, दीप चंद कौशल, अंकुश चौहान, मीनाक्षी वर्मा, शिव प्रकाश पथिक, संजय भारद्वाज, शून्य विनोद, शबनम शर्मा, जय प्रकाश चौहान, प्रेमपाल आर्य, लायक राम भारद्वाज, योगेंद्र अग्रवाल, बी एन शर्मा, हेतराम चौहान, राम रतन शास्त्री, अनुज कुमार, चिरांनंद, आशिक अली और प्रेम पाल आर्या ने अपनी कविताओं से समा बांधा।

कवि सम्मेलन के अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान ने सभी साहित्यकारों को साधुवाद देते हुए उनके उन्नत भविष्य की कामना करी। डॉ आई डी राही ने भाषा विभाग की ओर से सभी श्रोताओं और साहित्यकारों का धन्यवाद किया।

Join Whatsapp Group +91 6230473841