लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर महिलाओं को बताए अधिकार

Published ByNEHA Date Sep 9, 2024

HNN/मंडी

ग्राम पंचायत कोटली में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साक्षरता समिति सदर खंड की अध्यक्ष भावना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

साक्षरता समिति के कार्यकारिणी सदस्य नरपतराम वर्मा ने उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया। मुख्यातिथि भावना ने कहा कि महिला उत्थान को लेकर कोटली जोन सराहनीय कार्य कर रहा है। साक्षरता समिति के सह सचिव ललित शर्मा ने उपस्थित लोगों को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अपनी आर्थिकी को मजबूत कर रही हैं।

इस दौरान महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सदर खंड इकाई कोषाध्यक्ष रणजीत, सह सचिव विनय, राज्य डाटा ऑपरेटर रीता, पूनम सहित 60 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करना था।

इसके अलावा, कोटली में महिलाओं के लिए एक और कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं को उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में ज

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841