HNN / नाहन
भारत विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों को एक साथ लेकर चलने वाला देश है। यहां हर मौसम में विविध त्योहार आते हैं जो मिलने मिलाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं। हर महीने देश त्योहारों के रंग में डूबा नजर आता है। वही , बसंत ऋतू अपने साथ देश का सबसे रंगीन त्यौहार होली लेकर आती है। बता दें कि होली के लिए अब कुछ दिन शेष रह गए हैं। जिला सिरमौर के बाजार होली के रंग में एक बार फिर रंग गई हैं। रंगों के त्योहार होली पर नाहन शहर में ग्राहकों की चहलकदमी शुरू हो गई है। बुधवार को बाजार में होली त्योहार को लेकर खरीदारी के लिए खासी रौनक रही।
बाजार में गुलाल पहुंचना शुरू हो गए है। लाल, पीला, नीला, हरा, गुलाबी हर प्रकार के रंगों को खरीदने के लिए लोग बाजारों का रुख कर रहे हैं। रंगों के सजे बाजार में हर्बल रंग ग्राहकों की पहली पंसद बना हैं। हर्बल रंग 30 से 50 रुपये तक पैकेट और खुले में भी उपलब्ध है। इतना ही नहीं बच्चों के लिए किस्म-किस्म की पिचकारियां भी बाजार में आ गई है। इनमें होली वाटर गन, डबल वाटर टैंक पिचकारी, हैंडहेल्ड होली वाटर गन, वॉटर पिस्तौल गन से दुकाने सज गई है। बाजार में 10 से लेकर 800 रुपये तक की पिचकारियां मौजूद हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कारोबारी कपिल शर्मा ने बताया कि इस बार बाजार में अलग अलग तरह की पिचकारी गुब्बारे और अन्य आकर्षक प्रोडक्ट आए हैं। इनमें प्रेशर वाली पिचकारी 100 रुपये से 250 रुपये तक की उपलब्ध है। टैंक के रूप में पिचकारी 100 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में उपलब्ध है। इसके अलावा पानी के बैलून छोटे बच्चे खूब पसंद कर रहे है। वही, जिला की विभिन्न स्वयं सहायता समूह भी लोगो के लिए होली के प्राकृतिक रंग तैयार किए जा रहे है। स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किये गए यह रंग प्राकृतिक पदार्थ आरारोट के बेस में फलों व सब्जियों से निकाले गए रंग को मिलाकर तैयार किए गए है। इनमें केमिकल का प्रयोग नहीं हुआ है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group