HNN/ काँगड़ा
शाहपुर थाना के अन्तर्गत धनोटू में होमगार्ड जवान की संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई है। होमगार्ड जवान की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था जहां पर उसने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है साथ ही परिजनों के हवाले भी कर दिया गया है। जवान की मौत के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार, हेम राज (45) निवासी बरोटा, इन्दौरा होमगार्ड का जवान था। 5 दिसम्बर को जवान की अचानक ही तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे शाहपुर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने जवान का उपचार किया परंतु हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां पर बीते रोज जवान ने दम तोड़ दिया।