HNN / लाहौल- स्पीति
लाहौल- स्पीति जिला के स्पीति उपमंडल के तहत 29 मतदान केंद्रों की ईवीएम को हेलीकॉप्टर के माध्यम से काजा से केलांग पहुंचाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि हेलीकॉप्टर से 29 मतदान केंद्रों की ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को केलांग के समीप तांदी स्थित हेलीपैड पर उतारा गया और ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना केंद्र के साथ स्थापित किए गए स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि स्ट्रांग रूम के बाहर केंद्रीय पुलिस बल के अलावा हिमाचल प्रदेश पुलिस का सुरक्षा घेरा रखा गया है। उन्होंने ये भी बताया कि 1 नवंबर को दोपहर 3 बजे मतगणना की प्रक्रिया को लेकर एक समीक्षा बैठक तय की गई है। 2 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केलांग में स्थापित मतगणना केंद्र में भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक मतगणना की जाएगी।