arrest-4.jpg

हेरोइन की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, लाखों में आंकी जा रही कीमत

HNN/ बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने 30 वर्षीय अजय कुमार उर्फ़ काकू पुत्र छोटा राम गांव लगट डाकघर बरमाणा तहसील सदर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

पुलिस की एसआईयू टीम ने नेशनल हाइवे चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट के अपर आरटीओ बैरियर के समीप इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान आरोपी पैदल जा रहा था कि पुलिस टीम को सामने पाकर घबरा गया और भागने लगा।

जब पुलिस को युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उसे पकड़ कर तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 100.12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: