HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार खूब फल-फूल रहा है। प्रदेश सरकार लगातार नशा तस्करों पर नकेल कस रही है बावजूद इसके नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला राजधानी शिमला का है जहां पुलिस ने हेरोइन की खेप सहित दो युवकों को हिरासत में लिया है।
जानकारी अनुसार बालूगंज थाना के तहत पुलिस टीम ने 22 वर्षीय फेज 3 न्यू शिमला निवासी कशिश तथा काली माता मंदिर देवनगर के करीब कसुम्पटी निवासी 23 वर्षीय अनमोल वर्मा की तलाशी ली। जाँच के दौरान उनके कब्जे से 12.99 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।