Himachalnow/कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पुलिस थाना भुंतर के तहत हुरला में पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों को नौ किलो 70 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। यह इस साल की सबसे बड़ी खेप है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है।
पुलिस अब दोनों से चरस तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपी युवक कुल्लू के सैंज घाटी के रहने वाले हैं। पुलिस को तलाशी के दौरान नौ किलो 70 ग्राम चरस मिली, जिसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी कुल्लू डाॅ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि यह इस साल की सबसे बड़ी खेप है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच की जा रही है।