HNN/ ऊना
बीडीओ ऊना केएल वर्मा ने जानकारी देते हुए ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत बनाए गए स्वयं सहायता समूह ग्राम संगठनों (वीओ), संकुल स्तरीय संगठन (सीएलएफ) के सदस्यों द्वारा एक हम हिम-ईरा फूड वैन का संचालन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि जो भी स्वयं सहायता समूह के सदस्य पिछले दो वर्षों से खान-पान से संबंधित उत्पादों का कार्य कर रहे हैं वे इसके लिए पात्र होंगे। साथ ही बताया कि जिन सदस्यों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम (पीएमएफएमई) योजना के अंतर्गत राशि प्राप्त हुई है उनको प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हिम-ईरा फूड वैन संचालन के इच्छुक आवदेक अपने आवेदन पत्र खंड विकास अधिकारी कार्यालय ऊना में 5 जुलाई 2024 तक जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस को बीडीओ कार्यालय ऊना से संपर्क कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group