HNN / शिमला
राजधानी शिमला में चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। मामला जाखू स्थित हिमुडा कॉलोनी का है जहां चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर 20,000 की नकदी पर हाथ साफ किया। पुलिस को दी शिकायत में दुर्गेश सिंह ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गए हुए थे।
जब वह वापस घर आए तो उन्होंने देखा कि घर का मेन दरवाजा किसी ने तोड़ा हुआ था। जब वह घर के अंदर गए तो एक कमरे की अलमारी खुली हुई थी जिसमें रखा सारा कैश गायब था। वहीं पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर छोटा शिमला पुलिस थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।